होली का त्योहार करीब है, और भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार होली सॉन्ग्स की बारिश हो रही है। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हर बार की तरह इस बार भी अपने नए गाने ‘भऊजी पुछेली’ से धूम मचा रहे हैं।
रिलीज होते ही छा गया गाना
खेसारी लाल यादव का यह होली स्पेशल गाना मंगलवार को अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और आते ही व्यूज की बौछार होने लगी।
महज 2 घंटे में ही गाने को 1.96 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए।
गाने की खासियत
गायकी: खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़
बोल: अखिलेश कश्यप
म्यूजिक: ऐसा कि सुनते ही होली का रंग चढ़ जाए
फैंस इस गाने को जमकर पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी तारीफें कर रहे हैं।
देवर-भाभी की मस्ती और जबरदस्त डांस
गाने में देवर-भाभी की मजेदार नोकझोंक और मस्ती दिखाई गई है, जिससे यह और भी मनोरंजक बन गया है।
खेसारी लाल यादव का एनर्जी से भरपूर डांस लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है।
फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया
“इस बार होली पर सिर्फ खेसारी लाल यादव के गानों के साथ ही त्योहार मनाएंगे!” – एक फैन
“क्या शानदार गाना लिखा है!” – दूसरे फैन ने गाने के राइटर अखिलेश कश्यप की तारीफ की।
खास बात यह है कि आज अखिलेश कश्यप का जन्मदिन भी है, तो फैंस उन्हें भी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
खेसारी लाल यादव के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आने वाली फिल्में:
‘डंस’ – जबरदस्त किरदार में नजर आएंगे
‘रिश्ते’ – पारिवारिक फिल्म, दमदार एक्टिंग
एक के बाद एक सुपरहिट गाने भी रिलीज हो रहे हैं
गाना सुना क्या?
अगर ‘भऊजी पुछेली’ अब तक नहीं सुना, तो यूट्यूब पर जाइए और इस धमाकेदार होली सॉन्ग का मजा लीजिए।