एक्ट्रेस Kareena Kapoor ने ओटीटी प्लेटफार्म पर आखिरकार “12th fail” मूवी देख लिया है, जिसका रिव्यू Kareena Kapoor ने अपने सोशल मीडिया पर दिया है।
बीते दिसंबर मे रिलीज़ हुई थी “12th fail”.
Vidhu Vinod Chopra के डायरेक्शन में बनी फिल्म “12th fail” बीते साल दिसम्बर 2023 मे रिलीज़ हुई जिसे सिनेमा घरों में दर्शकों का अच्छा प्यार मिला, अब फ़िल्म के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई जिसमे फिल्मी सितारों ने भी फ़िल्म देख “12th fail” के तरीफो के पुल बांधने लगें है।
Kareena Kapoor ने किया Vidhu Vinod Chopra, Vikrant Massey एंड पुरी टीम की तारीफ़।
करीना कपूर ने ओटीटी प्लेटफार्म पर 12th fail देख लिया और अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर पूरी टीम को लीजेंड बताया है।
Whatsapp Channel |
क्या लिखा है Kareena Kapoor ने स्टोरी ने।
करीना ने लिखा है,”12th fail Vidhu Vinod Chopra, Vikrant Massey, मेधा शंकर, अनंत जोशी, अंशुमान पुष्कर और पुरी टीम लीजेंड है।
“12th fail” की तारीफ़ कई फिल्मी सितारे कर चुके है।
करीना कपूर के पहले भी फिल्मी जगत के आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल समेत कई बड़े स्टार फिल्म और एक्टर Vikrant Massey की तारीफ कर चुके है।