रायपुर। राजधानी के कमल विहार सेक्टर-12 में गुरुवार शाम एक कपल के बीच विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया। कार में आए युवक और युवती के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवती गुस्से में कार से उतरकर एक स्थानीय घर में चली गई।
इसके बाद युवक ने उस घर में रह रहे लोगों से युवती को बाहर भेजने की मांग की। जब लोगों ने मना किया, तो युवक ने गालियां देना शुरू कर दी और धमकी दी कि वह कार से घर को रौंद देगा।
वीडियो वायरल करने की धमकी
युवक ने युवती को धमकाया कि अगर वह बाहर नहीं आई तो उसका एक निजी वीडियो उसके पिता को भेज देगा। युवती ने युवक को “युवी” नाम से संबोधित करते हुए जवाब दिया –
“जिसे भेजना है भेज दो, मुझे किसी की परवाह नहीं।”
वहीं वह वीडियो बना रहे एक अन्य युवक से भी कहती है कि वीडियो न बनाए, उसे कोई शिकायत नहीं करनी है।
स्थानीय लोगों ने की शिकायत
घटना के बाद रहवासियों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। युवक ने पुलिस को फोन कर रहे लोगों को भी गाली दी।
पुलिस जांच में जुटी
मुजगहन थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत मिली है और जांच जारी है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
