आप सभी ने बादशाह सिद्धार्थ और कैटरीना कैफ का फेमस गाना ‘काला चश्मा’ तो सबने सुना ही होगा,जिसने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। आज भी शादी या पार्टियों में यह गाना रंग जमा देता है।
अब इसी गाने का भोजपुरी वर्जन भी आ चुका है, जी हां भोजपुरी सिनेमा के सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा अपनी आवाज में ये नया वर्शन लेकर आएं हैं,गाने को रिलीज किया जा चुका है जिसमें राकेश मिश्रा के साथ सिमरन तिवारी भी थिरकती नजर आएंगी.
काला चश्मा का भोजपुरी वर्जन आया( Kala Chasmaa bhojpuri version)
गाने में आपको भोजपुरी स्टार्स का वही धमाका देखने को मिलेगा जिसके लिए वे जाने जाते है,सिमरन तिवारी भी ठुमके लगाती दिखेंगी। राकेश मिश्रा और सिमरन की जोड़ी ने वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं,यह गाना टी-सीरीज की ओर से शेयर किया गया है, जो की रिलीज होते ही दर्शकों के बीच ट्रेंड करने लगा है.