Jugnu Ma Movie Screening: अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘जुगनुमा’ (Jugnu Ma) को लेकर सुर्खियों में हैं। राम रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म की खास स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हुए।
स्क्रीनिंग में बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), अभिनेता जयदीप अहलावत (JaiDeep Ahlawat), विजय वर्मा (Vijay Varma) और विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) ने मनोज बाजपेयी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मजेदार और भावपूर्ण दृश्य फैंस के बीच खूब चर्चा में बना हुआ है।
मनोज बाजपेयी ने भी मुस्कुराते हुए सभी सितारों को ऐसा करने से मना किया, लेकिन उनका यह विनम्र अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
फिल्म ‘जुगनुमा’ में कार्यकारी निर्माता के तौर पर गुनीत मोंगा कपूर (Guneet Monga Kapoor) और अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है। इसके अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) की भी महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिलेगी।
जानें पूरी फिल्म की कहानी और रिलीज डेट:
रिलीज तारीख – 12 सितंबर
निर्देशक – राम रेड्डी
स्टारकास्ट – मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, विनीत कुमार सिंह
