नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को एशिया कप 2025 के लिए उपलब्ध बताया है। बुमराह ने हाल ही में चयनकर्ताओं से बातचीत कर अपनी फिटनेस और तैयारी के बारे में जानकारी दी। उनकी वापसी से भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
19 अगस्त को होगी टीम चयन बैठक
अजीत अगरकर की अध्यक्षता में सीनियर चयन समिति 19 अगस्त को मुंबई में बैठक करेगी।
इस बैठक में एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन होगा।
टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर 2025 तक यूएई में टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा।
BCCI का बयान
BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि बुमराह ने खुद चयनकर्ताओं को अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है। वहीं, काम के बोझ को ध्यान में रखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में आराम दिया गया था।
मिला 40 दिनों का आराम
बुमराह को इंग्लैंड सीरीज और एशिया कप के बीच लगभग 40 दिन का आराम मिला है।
इस दौरान वह पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करेंगे।
बुमराह आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे, जहां उन्होंने 2 विकेट लेकर 18 रन दिए थे।
बुमराह का T20 करियर
अंतरराष्ट्रीय T20: 70 मैचों में 89 विकेट, औसत 17.74, इकॉनमी 6.27।
टी-20 क्रिकेट (कुल): 245 मैचों में 313 विकेट, औसत 20.22, इकॉनमी 6.88।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 3/7।
