Jared Isaacman NASA Chief: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को करीब 11 महीने बाद स्थायी नेतृत्व मिल गया है। अमेरिका के अरबपति उद्यमी और अंतरिक्ष यात्री जेरेड इसाकमैन को अमेरिकी सीनेट ने नासा का अगला प्रमुख नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। सीनेट में 67-30 वोटों से उनके नाम पर मुहर लगी। इसाकमैन ऐसे समय में नासा की कमान संभाल रहे हैं, जब एजेंसी बजट दबाव, संभावित कर्मचारियों में कटौती और चीन के साथ तेज होती स्पेस रेस जैसी चुनौतियों से जूझ रही है।
कौन हैं जेरेड इसाकमैन?
जेरेड इसाकमैन का जन्म 11 फरवरी 1983 को अमेरिका में हुआ। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में हाई स्कूल छोड़ दिया और कम उम्र में ही बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिया। औपचारिक पढ़ाई पूरी न करने के बावजूद टेक्नोलॉजी और एविएशन में उनकी गहरी समझ ने उन्हें आगे बढ़ाया। आज वे अमेरिका के चर्चित स्व-निर्मित (Self-made) अरबपतियों में गिने जाते हैं और अंतरिक्ष क्षेत्र में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाते हैं।
बिजनेस से स्पेस तक का सफर
इसाकमैन Shift4 Payments के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। यह कंपनी हर साल अरबों डॉलर के डिजिटल पेमेंट्स प्रोसेस करती है। इसके अलावा उन्होंने Draken International की स्थापना की, जो सैन्य पायलटों को ट्रेनिंग देने का काम करती है।
अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी इसाकमैन का रिकॉर्ड खास है। वे दो बार अंतरिक्ष यात्रा कर चुके हैं और SpaceX के निजी मिशनों को फंड और लीड कर चुके हैं।
Inspiration4 और Polaris Dawn Mission के जरिए उन्होंने अंतरिक्ष में निजी भागीदारी (Private Space Missions) को नई पहचान दी।
नासा प्रमुख के तौर पर बड़ी जिम्मेदारियां
नासा के नए प्रमुख के रूप में जेरेड इसाकमैन का मुख्य लक्ष्य अमेरिका को चंद्रमा (Moon Mission) और आगे मंगल (Mars Mission) की दौड़ में सबसे आगे बनाए रखना होगा। उन्होंने पहले ही चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने देरी की, तो चीन स्पेस रेस में बढ़त बना सकता है।
उनके सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में शामिल हैं—
आर्टेमिस प्रोग्राम में देरी
सीमित बजट और फंडिंग दबाव
कमर्शियल स्पेस कंपनियों पर बढ़ती निर्भरता
सरकार के बाहर से आने वाले इसाकमैन से उम्मीद की जा रही है कि वे नासा में तेज फैसले, नई सोच और निजी क्षेत्र का अनुभव लेकर आएंगे, जिससे अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई गति मिल सके।
