भारत की बेटी जाह्नवी डांगेटी को 2029 में होने वाले अमेरिका के टाइटन्स स्पेस मिशन के लिए चुना गया है। वह इस मिशन में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
✨ क्या है यह मिशन?
2029 में अमेरिका से शुरू होगा यह मिशन
पृथ्वी की दो बार परिक्रमा करेंगी जाह्नवी
3 घंटे बिताएंगी शून्य गुरुत्वाकर्षण (Zero Gravity) में
मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्री 2 बार सूर्योदय और 2 बार सूर्यास्त देख पाएंगे
यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा ऑर्बिटल पोर्ट स्पेस स्टेशन
👩🚀 कौन हैं जाह्नवी डांगेटी?
उम्र: 23 वर्ष
जन्मस्थान: पलाकोल्लू, पश्चिम गोदावरी जिला, आंध्र प्रदेश
शिक्षा: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
माता-पिता: श्रीनिवास और पद्मश्री (वर्तमान में कुवैत में रहते हैं)
जाह्नवी नासा के अंतरराष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम की भी हिस्सा रह चुकी हैं
🏆 उपलब्धियां और तैयारियां
नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज में पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड
ISRO से यंग अचीवर अवॉर्ड
2026 में शुरू करेंगी स्पेस ट्रेनिंग, जिसमें उन्हें NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री कर्नल विलियम मैकआर्थर मार्गदर्शन देंगे
🌟 जाह्नवी की प्रेरणा
“मेरा सपना अब हकीकत बनने वाला है। मैं चाहती हूं कि मेरी यह यात्रा भारत की नई पीढ़ियों को प्रेरित करे।”