भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस की गाड़ी पर टसन के साथ बैठकर ‘रील’ बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की सारी हेकड़ी धरी रह गई। पुलिस ने युवक को उसकी इस करामात के लिए कान पकड़ाकर उठक बैठक लगवाई। इस बीच माफी मांगते हुए वीडियो में आरोपी ने कहा कि वीडियो गलती से बन गई। अपने दोस्तों को भी यही बोलूंगा ऐसे वीडियो अब ना बनाए।
युवक का नाम आदित्य आरके है, जो 19 साल का और अंबेडकर नगर का निवासी है। जिसे कमला नगर पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है। पूर्व में युवक को लेकर कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, इस वजह से उसे समझाइश दी गई। हालांकि वीडियो पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पुलिस की कर से की जा रही है।
वीडियो में बोली थी ये बात
वायरल हुए वीडियो में युवक ने कहा था ” तुम उड़ती हुई चील को बंदूक से फोड़ने की बात कर रहे हो। हम आंधी की तरह आएंगे और तूफान की तरह चले जाएंगे। बम बम बपार में इतने दाने (गोलियां) चलाएंगे और देखने वाले देखते रह जाएंगे।” आखिर में वह कुछ गाली का प्रयोग करते हुए शहर में बोलता हुआ नजर आ रहा है।