IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने पहली बार 11 सालों में प्लेऑफ में जगह बनाई है और इसका श्रेय कप्तान श्रेयस अय्यर को दिया जा रहा है। लेकिन बीते सीजन में जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था, तब सारा क्रेडिट गौतम गंभीर को मिला था, इस बात पर सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं।
गावस्कर का गंभीर पर निशाना
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, “पिछले साल केकेआर को ट्रॉफी मिली लेकिन पूरा क्रेडिट गौतम गंभीर को दिया गया। कप्तान अय्यर थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। डगआउट में बैठा इंसान मैच नहीं जिताता, असली भूमिका कप्तान निभाता है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस बार देखिए, पंजाब की जीत का पूरा श्रेय श्रेयस अय्यर को दिया जा रहा है, कोई यह नहीं कह रहा कि रिकी पॉन्टिंग ने टीम को जिताया।”
तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान
श्रेयस अय्यर अब IPL इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी को प्लेऑफ में पहुंचाया है। इस बार उन्होंने पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचाया है। इससे पहले, वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी इस मुकाम तक ला चुके हैं।
2024 में उन्होंने KKR को चैंपियन बनाया था, जबकि 2023 में वह चोट के कारण बाहर थे।
बल्ले से भी दे रहे हैं जवाब
केकेआर द्वारा रिटेन न किए जाने के बाद पंजाब किंग्स ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्होंने टीम को शानदार प्रदर्शन से निराश नहीं किया। इस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए हैं, वो भी 174.70 के स्ट्राइक रेट के साथ। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
श्रेयस अय्यर ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था और वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।