IPL 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 6 रन से हरा दिया। यह इस सीजन में राजस्थान की पहली जीत है, जबकि चेन्नई को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में हुआ, जहां कई रोमांचक पल देखने को मिले। आइए नजर डालते हैं टॉप मोमेंट्स पर:
धोनी और अश्विन की जुगलबंदी से आउट हुए नितीश राणा
12वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और नितीश राणा 81 रन बनाकर खेल रहे थे।
अश्विन ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर फेंका, जिसे राणा ने हिट करने की कोशिश की लेकिन चूक गए।
विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने तेजी दिखाते हुए उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
यह धोनी का लगातार तीसरा स्टंप आउट था, और राणा शतक से चूक गए।
पथिराना और विजय शंकर के जबरदस्त कैच
14वें ओवर में मथीशा पथिराना ने शानदार डाइव लगाकर ध्रुव जुरेल का कैच पकड़ा।
15वें ओवर में विजय शंकर ने डीप मिडविकेट पर वानिंदु हसरंगा का कैच लपक लिया।
राणा का धमाकेदार अर्धशतक
36 गेंदों में 81 रन, 10 चौके और 5 छक्के, स्ट्राइक रेट 225।
सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर जश्न मनाया और इसे अपने आने वाले बच्चे को समर्पित किया।
रियान पराग का जबरदस्त कैच
10वें ओवर में शिवम दुबे बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कवर्स की ओर कैच थमा बैठे।
रियान पराग ने दाएं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपका।
