IPL 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया।
मैच का हाल
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में KKR की टीम सिर्फ 116 रन पर सिमट गई। जवाब में MI ने 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
अश्विनी कुमार का धमाल
MI के इस सीजन की पहली जीत में डेब्यू गेंदबाज अश्विनी कुमार का अहम योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द डे’ बने।
अश्विनी ने बनाए रिकॉर्ड
वह IPL डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर IPL के खास क्लब में जगह बनाई।
KKR की हार की कहानी
KKR की टीम ने 25 रन तक अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। पूरी टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई। अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए।
MI की आसान जीत
MI ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रेयान रिकेल्टन (62*) और सूर्यकुमार यादव (27*) की शानदार पारियों की बदौलत जीत दर्ज की।