इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में GT ने 170 रन का लक्ष्य 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
बटलर की दमदार पारी
GT ने 32 रन पर पहला विकेट गंवाया, जिसके बाद जोस बटलर क्रीज पर आए और मैच को पूरी तरह GT के पक्ष में मोड़ दिया। उन्होंने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने साई सुदर्शन (49) के साथ मिलकर 75 रन की साझेदारी भी की।
IPL में बटलर का प्रदर्शन
बटलर ने 2016 में IPL डेब्यू किया था और अब तक 110 मैचों में 3,748 रन बना चुके हैं। उनका औसत 39 के करीब और स्ट्राइक रेट 148.49 का रहा है। उन्होंने IPL में 7 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन का रहा है। विराट कोहली (8) के बाद वह IPL में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
GT की शानदार जीत
RCB की ओर से विराट कोहली (7), देवदत्त पडिक्कल (7) और फिल सॉल्ट (14) जल्दी आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टोन ने अर्धशतक लगाया और टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रन जोड़कर टीम का स्कोर 169/9 तक पहुंचाया।
जवाब में GT ने शुभमन गिल (14) का विकेट जल्दी गंवाया, लेकिन बटलर, सुदर्शन (49) और शेरफेन रदरफोर्ड (30*) की पारियों ने टीम को जीत दिला दी।