iPhone 17 vs Google Pixel 10 vs Vivo X200: भारतीय बाजार में नए iPhone 17 की एंट्री हो चुकी है, जो सीधे मुकाबले में है Google Pixel 10 और Vivo X200 से। Apple ने iPhone 17 को A19 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। वहीं Google Pixel 10 में गूगल टेंसर जी5 प्रोसेसर है, जबकि Vivo X200 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है। आइए, इनके फीचर्स और कीमत को आसान भाषा में समझते हैं।
Price & Storage
iPhone 17 के 256GB वेरिएंट की कीमत ₹82,900 है, जबकि 512GB वेरिएंट ₹1,02,900 में उपलब्ध है। Google Pixel 10 (12GB+256GB) की कीमत ₹79,999 है। Vivo X200 (12GB+256GB) की कीमत ₹65,999 है और 16GB+512GB वेरिएंट ₹71,999 में आता है।
Display
iPhone 17 में 6.3 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस। Google Pixel 10 में 6.3 इंच Actua OLED डिस्प्ले दी गई है, 1080×2424 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट। Vivo X200 में 6.67 इंच LTPS AMOLED डिस्प्ले है, 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस।
Processor & OS
iPhone 17 में Apple A19 चिपसेट है और iOS 26 पर चलता है। Google Pixel 10 में Google Tensor G5 प्रोसेसर और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम है। Vivo X200 में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 है।
Camera
iPhone 17 में 48MP प्राइमरी + 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा है। Google Pixel 10 में 48MP वाइड + 13MP अल्ट्रा वाइड + 10.8MP टेलीफोटो कैमरा, साथ में 10.5MP सेल्फी कैमरा। Vivo X200 में 3x 50MP रियर कैमरा सेटअप (Sony और Samsung सेंसर) और 32MP फ्रंट कैमरा।
Connectivity
तीनों स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट मिलता है। iPhone 17 में NFC, GPS, Wi-Fi 7, Bluetooth 6, USB Type-C है। Google Pixel 10 में Wi-Fi 6E, Bluetooth v6, NFC, GPS, USB Type-C 3.2। Vivo X200 में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, Dual SIM सपोर्ट है।
Dimensions
iPhone 17 का साइज 149.6×71.5×7.95 mm और वजन 177 ग्राम। Google Pixel 10 की लंबाई 152.8x72x8.6 mm, वजन 204 ग्राम। Vivo X200 की लंबाई 160.27×74.81×7.99 mm और वजन 202 ग्राम।
iPhone 17 vs Google Pixel 10 vs Vivo X200 में कौन सा फोन बेहतर?
अगर आप ज्यादा परफॉर्मेंस और ब्राइट डिस्प्ले चाहते हैं तो Vivo X200 बेहतर है। iOS पसंद करने वालों के लिए iPhone 17 अच्छा रहेगा। वहीं, कैमरा और स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के लिए Google Pixel 10 भी बढ़िया ऑप्शन है।