फोटो वीडियो पोस्ट करने के लिए इंस्टाग्राम एक अच्छा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसमें समय समय पर अलग अलग प्रकार से अपने उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिये नए फीचर्स अपडेट किया जाता।
Instgram का एक्टिविटी ऑफ़ फीचर लॉन्च(Instagram’s Activity Off feature launched)
मेटा ने इंस्टाग्राम पर उपभोक्ताओं के लिए “एक्टिविटी ऑफ़ फीचर” का ऑप्शन अपडेट (लॉन्च) किया है, जिससे यूजर्स अपनी पर्सनल प्राइवेसी खुद हैंडल कर सके।
किसके लिए उपयोगी है इंस्टाग्राम का यह फीचर(For whom is this feature of Instagram useful?)
यह ऐक्टिविटी ऑफ़ फीचर(Activity Off Feature) हर प्रकार के इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपयोगी है, जो अपनी पर्सनल जानकारी किसी अन्य के साथ शेयर नहीं करना चाहते इस फीचर से आप किसी अन्य वेबसाइट और एप के ज़रिए लिए जाने वाली आपकी निजी जानकारी को ब्लॉक कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अभी क्यों लेके आई ये फीचर(Why did Instagram bring this feature now?)
बहुत से कंपनियां और ऑनलाइन सेल्स मार्केटिंग इंस्टाग्राम यूजर्स की बिना इजाजत के उनकी पर्सनल जानकारी प्राप्त कर उनकी जरूरत के हिसाब से यूजर्स को विज्ञापन दिखाया जाता था , जिसकी जानकारी उपभोक्ता को नहीं होती की उनकी जरूरत की विज्ञापन उनको कैसे मिल जाती है चुकीं उनकी निजी जानकारी चोरी की जाती है। उपभोक्ता की पर्सनल जानकारी की चोरी रोकने के लिए इंस्टाग्राम ‘ एक्टिविटी ऑफ़ फीचर’ ऑप्शन लेके आई है।
पर्सनल जानकारी कर सकते हैं ब्लॉक
मेटा ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए “एक्टिविटी ऑफ़ फीचर” अपडेट कर दिया है जिससे यूजर्स अपनी पर्सनल डाटा की जानकारी अगर नहीं देना चाहते होंगे तो इस फीचर की मदद से पर्सनल जानकारी ब्लॉक कर सकते हैं।
चुकीं 2021 में मेटा के नई प्राइवेसी पॉलिसी में यूजर्स के व्हाट्सएप की पर्सनल जानकारी फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और साथी कंपनियों को शेयर किया जा सकता था जिससे उपभोक्ता के आवश्यकता अनुसार उनको विज्ञापन दिखाया जा सकता है।