समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में राखी सावंत को भी महाराष्ट्र साइबर सेल ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इस पर राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है।
राखी सावंत ने समन पर क्या कहा?
वीडियो में राखी सावंत ने कहा कि उन्होंने शो में किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया और सवाल किया कि उन्हें समन क्यों भेजा गया।
उन्होंने कहा,
“मुझे समन भेजने का कोई मतलब नहीं है। आप वीडियो कॉल पर मुझसे बात कर सकते हैं। मैं सिर्फ एक कलाकार हूं, मुझे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने कोई गाली नहीं दी।”
इसके साथ ही राखी ने देश में लंबित पड़े रेप के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारियों को इन मामलों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा,
“पहले पेंडिंग रेप केस सुलझाइए। मैं तो भिखारन हूं, मेरे पास काम नहीं है। हर दिन लड़कियों के साथ गलत हो रहा है, उनके लिए कुछ करिए। हमने कोई अपराध नहीं किया, हम तो व्हाइट कॉलर लोग हैं।”
क्या है पूरा मामला?
राखी सावंत पिछले साल अक्टूबर 2023 में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में नजर आई थीं।
शो के दौरान उनकी सह-जज महीप सिंह के साथ तीखी बहस हो गई थी।
यह बहस इतनी बढ़ गई कि राखी ने मंच पर कुर्सी फेंक दी थी।
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था, जिसके बाद मामला चर्चा में आया।