कोलकाता टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह टीम मैनेजमेंट पर जमकर बरसे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट महज ढाई दिन में खत्म हो गया। भारत 124 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गया और मैच 30 रन से हार गया।
इस शर्मनाक हार के बाद ईडन गार्डन्स की पिच और टीम मैनेजमेंट की रणनीति सवालों के घेरे में आ गई।
“टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है” – हरभजन
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा:
“उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट मर गया है। रेस्ट इन पीस टेस्ट क्रिकेट। जिस तरह की पिचें इतने सालों से तैयार की जा रही हैं, मैं उसे देखता आ रहा हूं।”
उनका आरोप है कि टीम मैनेजमेंट लगातार रैंक टर्नर, यानी अत्यधिक स्पिन-फ्रेंडली पिच तैयार करवा रहा है, जिससे खेल का असली संतुलन बिगड़ रहा है।
खिलाड़ियों की ग्रोथ रुक रही है – भज्जी
हरभजन ने आगे कहा कि ऐसी पिचों पर जीत तो मिल जाती है, लेकिन
“न खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं, न ही टीम। बस चक्की में बंधे बैल की तरह घूमते रहते हैं।”
उनके मुताबिक इस तरह की पिचों पर:
बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं मिलता
गेंदबाज पिच की मदद से विकेट लेते हैं, कौशल से नहीं
न बल्लेबाजी तकनीक विकसित होती है, न गेंदबाजी क्षमता
भज्जी बोले:
“अगर विकेट इतने अनुकूल हों कि बल्लेबाज पिच की वजह से आउट हों, न कि अपनी गलती से, तो एक काबिल बल्लेबाज और एक काबिल गेंदबाज में फर्क ही क्या रह जाता है?”
भारत की हालिया टेस्ट फॉर्म भी चिंता का विषय
उन्होंने याद दिलाया कि भारत पिछले 6 में से 4 टेस्ट मैच घर में ही हार चुका है, जो इस समस्या की गंभीरता को दिखाता है।
