IND vs PAK T20 World Cup |
T20 World Cup 2022: IND vs PAK के मैच में एक घटना और घटी जिसने एक साल पुराने इतिहास को फिर से दोहराया। अपने फेसबुक पेज पर आइसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak Match) के बीच हुए दो मैचों का जिक्र किया गया है।
कहते है की इतिहास अपने आपको दोहराता है। ये बात इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan Match) के बीच टी20 T20 World Cup 2022 में खेले गए मैच पर सही बैठती है।
इस मैच में ठीक वैसा ही कुछ हुआ जो पिछले साल टी20 विश्व कप 2021 में देखने को मिला था। बस फर्क सिर्फ इतना रहा कि उस मैच का असली हीरो पाकिस्तान का गेंदबाज रहा था। और इस बार के मैच में भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी बॉलिंग से खूब छकाया.
दरअसल रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। जिसके भारतीय टीम ने पकिस्तान को धूल चटाई और टी20 विश्व कप का शानदार आगाज किया।
इस जीत के साथ ही भारत ने 2021 के टी20 विश्व कप में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। यह मैच इतना रोमांचक रहा की इसे क्रिकेट जगत के इतिहास में सालों तक याद रखा जाएगा.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बदला अर्शदीप ने लिया
मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने पिछले साल के पुराने इतिहास को फिर से दोहराया। अपने फेसबुक पेज पर आइसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारत पाकिस्तान के बीच हुए दो मैचों का जिक्र किया गया है।
वीडियो में भारत के गेंदबाज अर्शदीप और पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) बॉल करते हुए नजर आ रहे हैं हैं।
अर्शदीप वाले वीडियो में वे पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को ऑउट करते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं शाहीन अफरीदी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को।
वीडियो से यह बताया गया है कि साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मैच में जैसे शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को एल्बीडब्ल्यू किया था। ठीक वैसे ही अर्शदीप ने भी इस बार के मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को चलता किया।
IND vs PAK : 2021 में शाहीन तो 2022 में अर्शदीप सिंह रहे जीत के हीरो
23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से टी20 विश्व कप में अपना डेब्यू किया, जिसमे अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर पाकिस्तान के 3 बड़े विकेट चटकाए। इसमें पाकिस्तान टीम की रीड की हड्डी माने जाने वाले ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का विकेट भी शामिल है।
वहीं पिछले साल 2021 के टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चकाए थे। इसमें भारतीय टीम के मेंन बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट शामिल है।