HTET Result 2022 declared |
हरियाणा बोर्ड की ओर से HTET Result 2022 Declared कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार है वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या haryanatet.in पर अपने लॉग इन अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड ने इस बार HTET 2022 का result रिकॉर्ड समय 15 दिन में ही जारी कर दिया है। अतः जो भी उम्मीदवार अपना परिणाम देखना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या haryanatet.in पर अपने लॉग इन कर देख सकते हैं.
HTET 2022 की लिखित परीक्षा तीन और चार दिसंबर को आयोजित हुई थी। जिसकी उत्तर कुंजी पांच दिसंबर को जारी की गई । HTET यह हरियाणा में शिक्षकों के लिए एक राज्य पात्रता परीक्षा है।
इसमें जो भी अभ्यर्थी एचटेट के पेपर-1 को पास कर जाते हैं, वे प्राइमरी कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ाने के पात्र होंगे, वहीं (TGT) पास करने वाले 12वीं कक्षा तक को पढ़ाने के पात्र होंगे। इनमे योग्यता नियम तीनों ही श्रेणियों के लिए एक समान रहेंगे।
HTET 2022 results कैसे चेक करें ?
• सबसे पहले official वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं।
• अब होम पेज पर HTET रिजल्ट – 2022 पर क्लिक करें।
• फिर पंजीकरण नंबर, पासवर्ड दर्ज सबमिट करें।
• अब आपको HTET परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा।
• जिसे आप चाहो तो भविष्य के लिए download कर सकतें हैं।