रायपुर.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना विधानसभा रोड की है, जहां एक तेज रफ्तार कार अचानक खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
क्रेन की मदद से निकाले गए शव
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान दीपक साहू (कोरबा निवासी) और संदीप राय (28 वर्ष, वेस्ट बंगाल निवासी) के रूप में हुई है। दोनों पेशे से फोटोग्राफर थे और रायपुर के शंकर नगर में किराए के मकान में रहते थे।
फिलहाल पुलिस हादसे की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।