HONOR X9b का एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है, आइए हम इस दमदार स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं…
HONOR X9b स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
15 फरवरी को इस कंपनी के इंडिया हेड माधव सेठ ने नया फोन HONOR X9b लॉन्च किया है, माधव सेठ के बारे में बता दें कि पहले वे रियलमी की जिम्मेदारी की कमान संभालते थे, और उन्हीं के कार्यकाल में रियलमी ने भारत में खूब परसिद्धि पाई थी. और अब वे हॉनर कंपनी की जिम्मेदारी संभाल रहे है.इसी जिम्मेदारी के बीच ऑनर के द्वारा HONOR X9b को भारत में लॉन्च किया गया है.
कंपनी ने फोन को फिलहाल सिर्फ एक वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया है, जो की 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का है. फोन की कीमत की बात करे तो यह 25,999 रुपये का है.
इसे ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो फर्स्ट सेल में 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा. वही कंपनी की ओर से 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर हो रहा है.
इन दोनों में से यूजर्स किसी एक डिस्काउंट ऑफर का लाभ ले सकते हैं. साथ ही यूजर्स अगर इस फोन के साथ HONOR Choice X5 भी लेते हैं, तो यह सिर्फ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसके असल कीमत की बात करें तो ये 6,499 रुपये का है.
क्या है HONOR X9b की स्पेसिफिकेशन्स
HONOR X9b फोन में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जिसका 1.5K का रेजॉल्यूशन है. इसके स्क्रीन की मजबूती का कम्पनी काफी शानदार दावा करती है.
कंपनी का इस बारे में कहना है कि फोन का डिस्प्ले टूटेगा नही और यदि एक्सीडेंट जैसी स्थिति भी हो जाए तो इसका टूटना कठिन है. साथ ही फोन खरीदने के 6 महीने के अंतराल तक कंपनी की ओर से एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर किया जा रहा है.
हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ यह धांसू फोन आता है, मेन लेंस जिसका 108MP का है.साथ ही 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर इसमें दिया गया है.
कंपनी ने इसमें 16MP का फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया है. और इसमें 5800mAh की बैटरी स्मार्टफोन को पावर देने के लिए दी गई है, यह 35W का चार्जिंग सपोर्ट करती है. Android 13 पर बेस्ड यह फोन MagicOS 7.2 के साथ आता है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में सिक्योरिटी के लिए दिया गया है…