बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर अचानक उनकी मौत की झूठी खबर (Fake News) फैल गई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। कुछ ही मिनटों में यह खबर आग की तरह वायरल हो गई। हालांकि, धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इस अफवाह को पूरी तरह गलत बताया है।
हेमा मालिनी का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा
अपने पति धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी बेहद नाराज हैं। उन्होंने अपने एक्स (X) हैंडल पर एक कड़ा बयान जारी करते हुए लिखा –
“ये जो भी हो रहा है वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल ऐसे शख्स के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं, जो अस्पताल में ठीक हो रहे हैं। यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया हमारे परिवार और निजता का सम्मान करें।”
हेमा मालिनी का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
धर्मेंद्र की सेहत में सुधार
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बेटे सनी देओल ने भी पिता की तबीयत को लेकर कहा है कि डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही है और धर्मेंद्र धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।
अफवाह फैलाने वालों पर सख्त रुख
हेमा मालिनी और एशा देओल दोनों ने फेक न्यूज फैलाने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गैरजिम्मेदार रिपोर्टिंग से परिवार को गहरा आघात पहुंचता है। साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील की कि बिना पुष्टि के ऐसी खबरें न चलाएं।
