2021 में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी। अब, इस दुर्घटना पर संसद में पेश की गई रिपोर्ट में इसे “मानवीय भूल” के कारण बताया गया है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
संसदीय समिति की रिपोर्ट में इस हादसे के अलावा कुल 34 विमान दुर्घटनाओं का जिक्र किया गया। इनमें से 33वीं घटना में 8 दिसंबर, 2021 को भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का कारण “HE(A)” या “मानवीय भूल (एयरक्रू)” था। इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि जांच समितियों ने प्रक्रिया, कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण, उपकरण, संस्कृति, संचालन, रखरखाव और प्रशासन की समग्र समीक्षा की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
वायुसेना प्रमुख ने इस पर काम करने के संकेत दिए हैं और उपायों की समीक्षा की जा रही है।
कैसे हुआ था हादसा?
8 दिसंबर, 2021 को जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे। यह हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कोयंबटूर से वेलिंगटन के एक कॉलेज में जनरल रावत के व्याख्यान के लिए जा रहा था। तभी कन्नूर के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 सैन्य कर्मी मारे गए थे। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की इलाज के दौरान मौत हुई थी।