जांजगीर-चांपा। जिले में एक प्रधानपाठक द्वारा महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक ने पहले महिला को फोन कर स्टेशन के पास मिलने के लिए बुलाया, जहां उसने गलत हरकत की।
महिला ने विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत अकलतरा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी प्रधानपाठक जगन्नाथ पाटले को उसके गांव बम्हनीन से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बलौदा क्षेत्र के झपेली गांव के स्कूल में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है। पुलिस ने उसके खिलाफ BNS की धारा 74 और 79 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
