हार्दिक पांड्या जबसे मुंबई इंडियन्स टीम के कप्तान बने हैं, तभी से उनकी मुश्किलें काफी बढ़ती जा रही हैं. चाहे वह स्टेडियम हो या सोशल मीडिया फैंस उन्हें ट्रोल करने का मौका नही छोड़ रहे हैं. ऐसे में इसी बीच अब Hardik Krunal Singing video जमकर वायरल हो रहा जिसमे दोनो पांड्या ब्रदर्स भगवान भक्ति में डूबे हुए हैं….
Hardik Krunal Singing video यहां देखें
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे वीडियो में पांड्या ब्रदर्स (Pandya Brothers) साथ मिलकर भगवान का भजन गाते हुए दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा मानो दोनों ही भाई प्रभु भक्ति में रम चुके हैं. इस वीडियो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. हार्दिक पांड्या भजन पर झूम रहे हैं. फिर दोनों भाई साथ में हरे रामा हरे कृष्णा का फेमस भजन गाते नजर आ रहे हैं.(Hardik Krunal Singing Video)
मुंबई इंडियन्स की कमान जबसे हार्दिक पांड्या के हाथ में आई हैं, तभी से उनके लिए बुरे दौर की शुरुआत हो गई है. फैंस स्टेडियम हो चाहे सोशल मीडिया पर हर जगह उन्हें निशाना बनाते हुए ट्रोल कर रहे हैं,जिसका असर हार्दिक की परफार्मेंस भी पड़ रहा है..