गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में बुधवार सुबह बड़ा हंगामा देखने को मिला। करीब 600 ट्रेनी महिला सिपाही अचानक ट्रेनिंग सेंटर से बाहर निकल आईं और जोरदार प्रदर्शन करने लगीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग सेंटर में बेहद खराब व्यवस्था है।
महिला रिक्रूट्स ने बताया कि सेंटर में रहने की सुविधा सिर्फ 360 लोगों के लिए है, लेकिन यहां 600 से ज्यादा लड़कियां ठूंसी जा रही हैं। पानी की किल्लत है, पीने के लिए पानी तक नहीं मिल रहा। कई दिनों से बिजली नहीं आ रही और पंखे भी नहीं चल रहे।
ट्रेनी सिपाहियों के आरोप:
खुले में नहाने को मजबूर हैं।
कोई जनरेटर की व्यवस्था नहीं, रातभर जागते रहे रिक्रूट्स।
पानी मांगा तो कहा गया– “फंड नहीं आया”।
सुरक्षा नहीं, खुले में लोग आते-जाते रहते हैं।
सवाल– “जब इंतजाम नहीं थे तो क्यों बुलाया?”
एक महिला सिपाही ने कहा, “अगर यहां सुविधा नहीं थी तो हमें क्यों बुलाया गया? क्या यही है योगी जी का जिला?”
हंगामा बढ़ा तो पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाराज़ सिपाहियों को समझाने का प्रयास करने लगे।
