Gautam Gambhir on RCB Victory Parade – आईपीएल 2025 में RCB की पहली जीत के बाद बेंगलुरु में हुए जश्न के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने गहरी चिंता जताई है। गंभीर ने विराट कोहली की टीम RCB पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी विजयी परेड का आयोजन अगर सुरक्षित तरीके से नहीं हो सकता, तो उसे टालना ही बेहतर होता।
गंभीर ने क्या कहा?
गौतम गंभीर ने कहा:
“मैं कभी रोड शोज का समर्थक नहीं रहा हूं। लोगों की जान सबसे कीमती होती है। अगर पुख्ता इंतजाम नहीं हो सकते, तो ऐसे आयोजन नहीं करने चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि टीम की जीत मनाना सही है, लेकिन सुरक्षा के बिना जश्न बेकार है। गंभीर ने यह भी जोड़ा कि 2007 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी वो इस तरह के रोड शो के खिलाफ थे।
क्या हुआ था बेंगलुरु में?
3 जून को RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीती।
4 जून को बेंगलुरु में विजयी जुलूस निकाला गया।
भारी भीड़ और असुरक्षित प्रबंधन के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
बावजूद इसके, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न जारी रहा।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी थे शामिल
सभी प्लेयर्स एक ओपन बस में सफर करने वाले थे, लेकिन फिर ये खबर मिली कि भारी भीड़ के चलते पुलिस ने इसकी परमिशन नही दी. लेकिन इसके बाद भी जहां-जहां से टीम की बस गुजरती गई, वहां भारी संख्या में सभी फैंस खड़े नजर आए. अनुष्का शर्मा ने भी इस दौरान के कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए. ट्रॉफी पकड़े विराट कोहली बस में आगे बैठे हुए थे.