गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का काम तेज़ी से चल रहा है, लेकिन इसी बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्राम ठेंगाडांड़ में पटवारी मुकेश्वर कुमार साहू पर किसानों से धान सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पटवारी को खुलेआम रिश्वत लेते देखा जा सकता है।
वीडियो में कैद रिश्वतखोरी
वीडियो में किसान कुंवरसिंह राठौर को पटवारी को ₹5000 देते हुए साफ देखा गया है। पटवारी बिना झिझक पैसे लेकर तुरंत अपनी जेब में रख लेता है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह वसूली सिर्फ धान सत्यापन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र और नामांतरण के नाम पर भी किसानों से पैसे वसूले जा रहे हैं।
किसानों ने की कार्रवाई की मांग
किसानों ने कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से शिकायत कर पटवारी को बर्खास्त करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटवारी ने अब तक 10 से 15 किसानों से पैसे लेकर धान का सत्यापन किया है। इस अवैध गतिविधि से किसानों में आक्रोश है, और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।
कलेक्टर से न्याय की उम्मीद
किसानों ने अपील की है कि भ्रष्टाचार करने वाले पटवारी को तुरंत हटाया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।