Funny viral video |
Funny Video Today: वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का स्टाइल मारते हुए रोटी पकाने की कोशिश कर रहा है. मगर स्टाइल के चक्कर में कुछ ऐसा हो जाता है,की लेने के देने पड़ जाते है.
Funny Video Today: कई लोगों को खाना या तरह – तरह के डिश बनाने का बहुत शौक होता है. भले ही उनसे खाना अच्छा बनता हो चाहे न बनाता हो कोशिश जरूर करते हैं. साथ ही कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो दूसरे के भड़कावे पर आकर खुद को मुसीबत में डाल बैठते हैं.ऐसा ही कुछ नजारा एक वायरल विडियो में नजर आ रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का रोटी बनाने बैठ हुआ है मगर जैसे ही वो swag से रोटी को पलटने की कोशिश करता है,उसके साथ हादसा होते होते रह जाता है.
Funny viral video: रोटी बनाने में हुई चूक
इस वीडियो से ऐसा मालूम होता है कि लड़का फूल कॉन्फिडेंस से रोटी पकाने के लिए बैठा है. वो तवे पर रोटी को किसी प्रोफेशनल सेफ के जैसे ही पलटने के लिए तवा उछालता है, तो तवा उसी की ओर आ जाती है, और रोटी कही दूसरी तरफ गिर जाती है.यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Funny viral video: swag के चक्कर में जलते-जलते बचा लड़का
वीडियो में ये लड़का जैसे इस रोटी को पलटने की कोशिश कर रहा है, वैसा शायद आपने अपने आसपास किसी को भी इस तरीके से रोटी को पलटते नहीं देखा होगा.
शौक-शौक में या फिर किसी के भड़कावे में आकर खुद को मुश्किल डाल लेते है.यह वीडियो इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर videonation.teb नामक अकाउंट से अपलोड किया गया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है, ‘ रोटी आज तेरा भाई बनाएगा.’