'TEST' से लेकर 'छोरी 2' तक, अप्रैल में OTT पर आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज - News4u36
   
 
TEST' से लेकर 'छोरी 2' तक, अप्रैल में OTT पर आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

‘TEST’ से लेकर ‘छोरी 2’ तक, अप्रैल में OTT पर आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

मार्च में जहां कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया, वहीं कुछ फिल्में सीधे OTT पर आईं। अब अप्रैल का महीना भी दर्शकों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई नई फिल्में और वेब सीरीज OTT पर रिलीज हो रही हैं। इनमें आर. माधवन की ‘TEST’ से लेकर नुसरत भरूचा की ‘छोरी 2’ तक शामिल हैं।

चलिए जानते हैं इस महीने कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज OTT पर देखने को मिलेंगी:

1. TEST

रिलीज डेट: 4 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

इस फिल्म में आर. माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा लीड रोल में हैं। पहली बार ये तीनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं।

फिल्म को एस. शशिकांत ने डायरेक्ट किया है।

ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में उपलब्ध है।

2. छोरी 2

रिलीज डेट: 11 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

ये फिल्म 2021 में आई ‘छोरी’ का सीक्वल है।

इसमें नुसरत भरूचा एक बार फिर साक्षी के रोल में नजर आएंगी।

सोहा अली खान भी अहम किरदार निभा रही हैं।

3. छावा

रिलीज डेट: 11 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

विक्की कौशल की यह फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर चुकी है।

अब यह OTT पर रिलीज हो रही है, ताकि जिन्होंने थिएटर में नहीं देखी, वे अब घर पर देख सकें।

4. ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स

रिलीज डेट: 25 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

फिल्म में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं।

सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

ट्रेलर 14 अप्रैल को रिलीज होगा।

फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी नजर आएंगे।

OTT पर रिलीज हुईं ये वेब सीरीज भी देखें:

अदृश्यम 2 – एजाज खान और पूजा गौर की थ्रिलर सीरीज (सोनी लिव, 4 अप्रैल से)

तमिल – तमिल भाषा की फिल्म (ZEE5 पर रिलीज)

टच मी नॉट – क्राइम ड्रामा (जियो सिनेमा पर)

चमक: द कन्क्लूजन – थ्रिलर सीरीज (सोनी लिव पर)

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें