गरियाबंद. आज वन मंडल ने तोता तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गरियाबंद से 26 तोते तस्करी करने जा रहे आरोपी को रायपुर की ओर जाते समय पकड़ लिया गया। वन विभाग को पहले से गंगा सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा तोते बेचने की शिकायतें मिल रही थीं, और खासतौर पर ब्रीडिंग सीजन में तोते की तस्करी में इजाफा हुआ था। आरोपी गंगा सिंह बघेल, जो गरियाबंद का निवासी है, तोते लेकर छुरा होते हुए रायपुर जा रहा था, तभी वन विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह अवैध कारोबार वह अपने परिवार के धंधे के रूप में करता था। उसने तोते पीपरछेड़ी, गोडलबाय और दांतबाय कला क्षेत्रों से इकट्ठा किए थे। अब आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।