बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और फुटबॉल के किंग रोनाल्डो को तो सभी जानते हैं,दुनिया इनकी दीवानगी में इन्हे देखने के लिए तरसते हैं,लेकिन क्या हो जब ये खुद एक दूसरे से मिले तो. जीहां ऐसा हुआ भी परंतु स्टार की फजीहत हो गई..
हालही में सलमान खान(Salman Khan) सऊदी अरब रियाद पहुंचे थे, जहां Tyson Fury और Nagannou के बीच तगड़े बॉक्सिंग मैच में एक्टर को देखा गया।
मैच की पॉपुलैरिटी इसी बात से लगाई जा सकती है की इसमें कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो(Cristiano Ronaldo)भी अपनी गर्लफ्रेंड Georgina के साथ मैच का आनंद लेने पहुंचे थे।
खास बात ये रही की इस मैच का आनंद ले रहे सलमान खान,फुटबॉल स्टार प्लेयर रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड Georgina के बिलकुल बगल में ही बैठे हुए थे।
जाहिर सी बात है जब दो चर्चित लोग मिले तो उनमें भेंट होना स्वाभाविक है,परंतु हुआ कुछ इसके विपरित रोनाल्डो ने तो सलमान खान को ही इग्नोर कर दिया।
सोशल मीडिया पर उस दौरान का जो वीडियो वायरल हो रहा है,उसमे कुछ ऐसा ही लग रहा की रोनाल्डो तो सलमान को पहचानते तक नहीं।और बाहर जाते वक्त उनमें भेंट भी नही हुई।
Salman bhai ignoring Ronaldo. Major flex. Tiger Zinda etc. pic.twitter.com/e7PUVcKFZ4
— Gabbar (@GabbbarSingh) October 30, 2023
कुछ लोग वायरल वीडियो को देख शॉक है की सलमान और रोनाल्डो एक साथ,तो कुछ ने कहा लगता है,टाइगर सिर्फ इंडिया में ही जिंदा है।
कुछ यूजर्स ने रोनाल्डो द्वारा सलमान को इग्नोर करने पर कहा की हो सकता है,वे दोनो पहले ही मिल चुके हो,लेकिन वीडियो में नजर नहीं आया।