Ajay Devgn ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है, अभिनेता ने अपनी फिल्म “shaitaan” का पहला पोस्टर शेयर किया है और फ़िल्म की रिलीज़ डेट भी बताई है।
Ajay Devgan ने “shaitaan” का पहला पोस्ट किया साझा।
Ajay Devgan स्टारर फ़िल्म “shaitaan” का पहला पोस्टर अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में पांच कटपुतलियां नज़र आ रही है जिसमें एक का रंग सफेद और बाकी काले है।
“Shaitaan” की रिलीज़ डेट का किया खुलासा.
Ajay Devgan ने पोस्ट साझा करने के साथ कहा है लिखा है कि फ़िल्म “shaitaan” जल्दी ही आ रहीं है, सिनेमाघरों में 8 मार्च 2024 को रिलीज़ होगी फ़िल्म।