रायपुर: कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में ईडी (ED) की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी और ईडी का पुतला दहन करेगी। इससे पहले, सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईसीसी (AICC) महासचिव भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापा मारा। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली, जिसमें 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज जब्त किए गए। भूपेश बघेल के अनुसार, ईडी टीम मंतूराम केस की पेनड्राइव भी ले गई।
ED की कार्रवाई और पथराव
सोमवार सुबह 8 बजे ईडी की 4 गाड़ियां भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित पदुमनगर घर पहुंचीं। जांच के दौरान नकदी गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गईं। इस बीच, ईडी की कार पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
सन्नी अग्रवाल समेत 25 लोगों पर FIR
इस घटना के बाद रात 10 बजे ईडी के अधिकारी पुरानी भिलाई थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल समेत 25 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, रास्ता रोकने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।