FIFA Peace Prize 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को फीफा की ओर से एक खास सम्मान दिया गया है। हालांकि यह पुरस्कार नोबेल शांति पुरस्कार नहीं है, जिसकी इच्छा ट्रंप कई बार सार्वजनिक रूप से जता चुके हैं। लेकिन फीफा द्वारा दिया गया यह नया सम्मान दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
FIFA Peace Prize 2025: फुटबॉल से शांति का संदेश
2026 फीफा वर्ल्ड कप ड्रॉ के दौरान वाशिंगटन में आयोजित समारोह में
FIFA Peace Prize – Football Unites the World का पहला संस्करण घोषित किया गया।
फीफा अध्यक्ष जियानी इनफ़ेंटीनो ने ट्रंप को गोल्डन ट्रॉफी, गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र भेंट किया।
इनफ़ेंटीनो ने सम्मान देते हुए कहा—
“यह आपका पीस प्राइज है, सर। दुनिया में शांति और एकता के लिए आपके योगदान को सम्मानित किया जा रहा है।”
स्टेज पर ट्रंप मेडल पहने मुस्कुराते दिखे और लगातार तालियों की गूंज सुनाई देती रही।
ट्रंप ने कहा— “मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान”
पुरस्कार पाकर ट्रंप बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने इसे अपने जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक बताया।
उन्होंने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप,
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी,
और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम का धन्यवाद किया।
ट्रंप ने कहा कि तीनों देशों— कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका— के बीच सहयोग भविष्य में और मजबूत होगा।
FIFA ने क्यों दिया यह शांति पुरस्कार?
डोनाल्ड ट्रंप का नाम लंबे समय से शांति प्रयासों और नोबेल शांति पुरस्कार की उम्मीदवारी के संदर्भ में चर्चा में रहा है। माना जा रहा था कि फीफा द्वारा शुरू किए जा रहे इस नए पुरस्कार का पहला विजेता ट्रंप ही होंगे।
कुछ अहम कारण:
जियानी इनफ़ेंटीनो और ट्रंप के घनिष्ठ संबंध
गाजा संघर्ष में युद्धविराम कराने के ट्रंप के प्रयासों की इनफ़ेंटीनो द्वारा की गई सार्वजनिक सराहना
विश्वकप से जुड़े कार्यक्रमों में ट्रंप की भूमिका और फीफा अध्यक्ष का विशेष झुकाव
सोने की ट्रॉफी पर ट्रंप का नाम खुदा हुआ था और प्रमाणपत्र में उन्हें
“दुनिया में शांति और एकता बढ़ाने में योगदान देने वाला” बताया गया।
क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने भावुक होकर कहा—
“यह सचमुच मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।”
उन्होंने मेलानिया ट्रंप और अपने सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि
फीफा द्वारा दुनिया भर में शांति स्थापित करने के प्रयासों को पहचानना उनके लिए गर्व की बात है।
नोबेल शांति पुरस्कार और FIFA Peace Prize में क्या अंतर है?
1. नोबेल शांति पुरस्कार
1901 से दिया जा रहा दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित शांति सम्मान
नॉर्वे की स्वतंत्र नोबेल कमिटी द्वारा चयन
राष्ट्रों के बीच भाईचारा, युद्धविराम, मानवता और शांति प्रयासों के लिए दिया जाता है
महात्मा गांधी, मलाला यूसुफज़ई, मदर टेरेसा, नेल्सन मंडेला जैसे दिग्गजों को मिल चुका है
2. फीफा पीस प्राइज
फीफा द्वारा 2025 में शुरू किया गया नया पुरस्कार
पहला विजेता डोनाल्ड ट्रंप
चयन प्रक्रिया स्वतंत्र नहीं— फीफा अध्यक्ष इनफ़ेंटीनो द्वारा व्यक्तिगत निर्णय
फुटबॉल के माध्यम से “विश्व शांति” के संदेश को बढ़ावा देने वालों के लिए
सोशल मीडिया पर इसे “ट्रंप को खुश करने वाला अवॉर्ड” कहकर आलोचना भी हो रही है
