Farhan Akhtar driver scam: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और गायक फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के टीज़र को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन इसी बीच फरहान एक अप्रत्याशित वजह से चर्चा में आ गए हैं — उनके भरोसेमंद ड्राइवर ने ही उन्हें लाखों का चूना लगा दिया।
पेट्रोल पंप पर हुआ करोड़ों जैसा झोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर के परिवार में काम करने वाले ड्राइवर नरेश सिंह ने फरहान की मां हनी ईरानी की गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के नाम पर करीब 12 लाख रुपये की ठगी की है।
यह धोखाधड़ी उसने अकेले नहीं, बल्कि बांद्रा के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी अरुण सिंह के साथ मिलकर की।
कैसे हुआ खुलासा?
नरेश फरहान के नाम पर रजिस्टर्ड क्रेडिट कार्ड से बार-बार ट्रांजेक्शन करता था, लेकिन गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाता नहीं था।
वह कार्ड स्वाइप करता और बदले में पंप कर्मचारी उसे नकद पैसे दे देता था।
हर ट्रांजेक्शन पर वह ₹1,000 से ₹1,500 तक कमीशन लेता था।
पूरा मामला तब सामने आया जब 1 अक्टूबर को हनी ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया ने फ्यूल खर्चों का पूरा रिकॉर्ड जांचा।
हिसाब में गड़बड़ी देखकर उन्होंने फरहान को रिपोर्ट किया, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
तीन अलग-अलग कार्ड से खेली गई चाल
जांच में सामने आया कि जिस कार में पेट्रोल भरवाने का दावा किया गया, उसकी क्षमता सिर्फ 35 लीटर थी, जबकि बिल में 62 लीटर का एंट्री था।
भाटिया ने जब पूछताछ की, तो नरेश ने केवल एक कार्ड का नाम लिया, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उसने तीन अलग-अलग क्रेडिट कार्डों से यह फर्जीवाड़ा किया।
यहां तक कि उसने उस गाड़ी के लिए भी पेट्रोल खरीदा, जो 7 साल पहले बेची जा चुकी थी।
तीन साल से चल रहा था फ्रॉड
नरेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे यह कार्ड 2022 में फरहान के पुराने ड्राइवर संतोष कुमार से मिले थे।
तब से वह लगातार इस गड़बड़ी को अंजाम दे रहा था।
हर बार पेट्रोल पंप कर्मचारी से नकली स्वाइप कर कैश ले लेता था।
आखिरकार कबूला जुर्म
जब मैनेजर ने नरेश को सबूतों के साथ हनी ईरानी के सामने पेश किया, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
इस पर दीया भाटिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अब नरेश सिंह और अरुण सिंह दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318, 418 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
