Faf du Plessis IPL Exit: आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साफ कर दिया है कि वह IPL 2026 Auction में हिस्सा नहीं लेंगे। यानी इस बार वह इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं होंगे और अपनी 14 साल लंबी आईपीएल जर्नी को विराम दे दिया है।
फाफ ने साथ ही यह भी बताया कि वह Pakistan Super League (PSL) में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
क्यों लिया फाफ डु प्लेसिस ने IPL से दूरी का फैसला?
फाफ ने पोस्ट में लिखा कि यह फैसला उनके लिए बेहद बड़ा और भावुक है।
उन्होंने कहा:
“IPL में 14 शानदार साल बिताने के बाद मैंने इस बार ऑक्शन में अपना नाम नहीं देने का फैसला लिया है। यह सफर दोस्ती, सीख और यादों से भरा रहा, और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा।”
फाफ ने भारत के फैंस और फ्रेंचाइज़ी टीमों का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा—
“भारत ने मुझे करियर और जिंदगी में बेहद खास पल दिए। यहां के फैंस का प्यार बेमिसाल है। यह अलविदा नहीं है… मैं फिर लौटूंगा।”
अब PSL में खेलेंगे फाफ
IPL से दूरी बनाने के साथ ही फाफ ने अगला कदम भी साफ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वह PSL 2026 में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे और नई चुनौतियों को लेकर उत्साहित हैं।
उनकी यह घोषणा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जहां फैंस IPL छोड़कर PSL चुनने पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
फाफ डु प्लेसिस का IPL में 14 साल का शानदार सफर
फाफ ने 2012 में CSK के साथ IPL करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने RPS, RCB और DC के लिए भी खेला।
14 सीजन के करियर में:
मैच: 130+
रन: 4,773+
औसत: 35+
स्ट्राइक रेट: 130+
50+ स्कोर: 39
IPL खिताब: 2 (2018 और 2021 – CSK)
हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और माना जा रहा था कि वह ऑक्शन में उतरकर किसी नई टीम से जुड़ सकते हैं।
लेकिन फाफ ने खुद स्पष्ट कर दिया कि वह इस बार IPL 2026 में हिस्सा नहीं लेंगे।
फैंस को लगा बड़ा झटका
फाफ डु प्लेसिस के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
फैंस उनके IPL छोड़ PSL खेलने के फैसले पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं—
किसी ने इसे “बड़ा नुकसान” बताया तो कई फैंस ने PSL में उनके प्रदर्शन को लेकर उत्साह दिखाया।
