IPL 2024 का आगाज आज RCB vs CSK के बीच होने वाले मैच से होगा,लेकिन इससे पहले CSK की टीम की तरफ से एक चौकाने वाला निर्णय लिया गया है, जिसमे Ms Dhoni ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है,जिसके बाद अब CSK के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) बन गए हैं…
धोनी के कप्तानी छोड़ने वाले फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है,इसी बीच CSK के CEO काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) ने भी ये खुलासा किया है की Ms Dhoni के इस कप्तानी छोड़ने वाले फैसले की उनको भनक भी नही थी, कप्तानों के फोटोशूट के कुछ देर पहले ही उन्हे ये जानकारी मिली….
CSK CEO Ms Dhoni के कप्तानी छोड़ने पर क्या बोले
CSK CEO काशी विश्वनाथ ने बताया कि – जो कुछ भी धोनी करते हैं, वह टीम के हित में ही होता है, कप्तानों की बैठक से थोड़ी देर पहले ही मुझे इसका पता लगा,सभी को उनके फैसले का सम्मान करना होगा,ये उनका निर्णय है…
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी हो , साल 2008 से ही Ms Dhoni CSK की कमान संभाले हुए हैं, जिसके बाद से अब तक वे टीम को 5 IPL ट्रॉफी दिला चुके हैं।
साल 2022 के IPL के दौरान धोनी ने कप्तानी छोड़कर जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी, लेकिन जडेजा उसे अच्छे से संभाल नहीं पाए, और आखिर में सीजन के दौरान ही धोनी को फिर से कप्तानी सौंप दी।
अब इस सीजन रूतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) CSK के नए कप्तान के रूप में क्या छाप छोड़ते हैं, ये देखने वाली बात होगी।