भारत के एक गेंदबाज ने नया इतिहास रच दिया है। हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj)ने रणजी ट्रॉफी के मैच में केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर बड़ा कारनामा किया। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने अनिल कुंबले जैसे महान गेंदबाज की बराबरी कर ली।
ऐतिहासिक उपलब्धि
लाहली में खेले गए इस मैच में Anshul Kamboj ने केरल के बल्लेबाज शॉन रोजर को आउट करके अपना 10वां विकेट लिया। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले वह सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले बंगाल के प्रेमांगसु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (1985-86) यह कारनामा कर चुके हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाम दर्ज
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले Anshul Kamboj छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुभाष गुप्ते, अनिल कुंबले और देबाशीष मोहंती जैसे गेंदबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
अंशुल कंबोज का यह प्रदर्शन उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खास जगह दिलाता है। 39 साल बाद रणजी ट्रॉफी में किसी ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं।