दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने आज सुबह दबिश दी है। टीम ने उनके घर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह मामला एक बार फिर राजनीतिक गरमाहट पैदा कर रहा है।
भूपेश बघेल की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”
क्या है पूरा मामला?
यह पहली बार नहीं है जब ED ने भूपेश बघेल के घर दबिश दी है। इससे पहले भी ED ने उनके घर और करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
समर्थकों का विरोध प्रदर्शन
पिछली कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल के समर्थकों ने जमकर विरोध किया था। इस दौरान कुछ समर्थकों द्वारा ED अधिकारियों से धक्का-मुक्की भी की गई थी, जिसके बाद FIR दर्ज की गई थी।
