आज के डिजिटल युग में अब आपको हमेशा फिजिकल वोटर आईडी कार्ड (Physical Voter ID Card) साथ रखने की जरूरत नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India – ECI) ने नागरिकों के लिए ई-वोटर आईडी कार्ड (e-EPIC Card) की सुविधा शुरू की है। यह डिजिटल कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में आसानी से आपके मोबाइल या लैपटॉप में सेव किया जा सकता है।
ई-वोटर आईडी कार्ड (E-Voter ID Card) नए और मौजूदा दोनों मतदाताओं के लिए उपलब्ध है। आप NVSP Portal (National Voters Service Portal) के जरिए न सिर्फ नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, बल्कि उसका स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं और ई-वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ई-वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Voter ID Card Online)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट NVSP Portal पर जाएं।
नए रजिस्ट्रेशन के लिए Form 6 (New Voter Registration Form) पर क्लिक करें।
अपना नाम, जन्मतिथि, और पता (Name, Date of Birth, Address) दर्ज करें।
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
अब फॉर्म सब्मिट करें और Reference Number नोट कर लें।
आवेदन की स्थिति जानने के लिए “Track Application Status” पर क्लिक करें और Reference Number डालें।
आवेदन की पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको SMS Notifications मिलते रहेंगे।
ई-वोटर आईडी कार्ड कैसे करें डाउनलोड (How to Download e-Voter ID Card / e-EPIC)
सबसे पहले Voter Portal में लॉगिन करें।
अब e-EPIC Download Section पर जाएं।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP Verification से लॉगिन करें।
EPIC Number या Reference Number दर्ज करें।
अपने राज्य का चयन करें और “Search” पर क्लिक करें।
अब आप PDF फॉर्मेट में अपना E-Voter ID Card Download कर सकते हैं।
ई-वोटर आईडी कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents for e-Voter ID Card)
Identity Proof (पहचान प्रमाण): आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट
Address Proof (पता प्रमाण): बिजली बिल, राशन कार्ड, बैंक पासबुक
Date of Birth Proof (जन्म प्रमाण): जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट
हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो
