टीवी जगत के मशहूर अभिनेता अमन वर्मा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमन और उनकी पत्नी वंदना लालवानी शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला कर चुके हैं। अमन ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है और दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं।
आपसी सहमति से अलग हो रहे अमन और वंदना
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमन और वंदना के बीच पिछले काफी समय से रिश्ते सामान्य नहीं थे।
दोनों ने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन मतभेद खत्म नहीं हुए।
उन्होंने परिवार बढ़ाने का भी विचार किया, लेकिन आपसी तालमेल में दिक्कतें बनी रहीं।
अमन वर्मा ने दिया बयान
जब ई-टाइम्स ने अमन वर्मा से इस बारे में बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। सही समय पर मेरे वकील के माध्यम से बयान जारी किया जाएगा।”
2016 में की थी शादी, शो के सेट पर हुई थी मुलाकात
अमन और वंदना की पहली मुलाकात 2013 में टीवी शो ‘हम ने ली है शपथ’ के सेट पर हुई थी।
शूटिंग के दौरान दोनों के बीच करीबी बढ़ी और प्यार हो गया।
2015 में दोनों ने सगाई की और 2016 में शादी कर ली।