बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में हो गया। उनके निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को गहरा झटका दिया है। देओल परिवार की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार था, जो अब जारी कर दिया गया है।
हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे धर्मेंद्र ने बुरे वक्त में हमेशा उनके और दोनों बेटियों ईशा और अहाना का साथ दिया। हेमा ने लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए सब कुछ थे।
हेमा ने लिखा:
“धरम जी, मेरे लिए वह बहुत कुछ थे। एक प्यारे पति, हमारी दोनों बेटियों के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, और जरूरत के हर वक्त मेरे लिए हमेशा तैयार रहने वाले। वास्तव में, वे मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ रहे। वे हमारे परिवार के सभी सदस्यों के प्रिय थे, और हमेशा उनमें प्यार और रुचि दिखाते थे।”
फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र की विरासत
हेमा ने आगे लिखा कि धर्मेंद्र का सार्वजनिक व्यक्तित्व और विनम्रता उन्हें सभी दिग्गजों के बीच अद्वितीय बनाती थी।
“उनकी प्रतिभा, लोकप्रियता और विनम्रता ने उन्हें फिल्म जगत में स्थायी प्रतीक बना दिया। उनकी उपलब्धियां हमेशा याद रखी जाएंगी। मेरा व्यक्तिगत नुकसान अकथनीय है और उनके जाने से जो शून्य पैदा हुआ है, वह जीवन भर बना रहेगा। वर्षों साथ बिताने के बाद, मेरे पास उन खास पलों को याद करने के लिए कई यादें बची हैं।”
