धमतरी: धमतरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो छात्र रेत से भरे एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गए। यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को ग्रामीण स्वजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
यह हृदयविदारक घटना 20 अक्टूबर की सुबह ग्राम सलोनी में हुई, जब नीरज ध्रुव (14 वर्ष) और योगेंद्र यादव (13 वर्ष) जैसे मासूम बच्चे, जिनका भविष्य अभी आकार ले ही रहा था, अपने गांव की सड़कों पर टहल रहे थे। इसी दौरान, तेज रफ्तार से आती हुई रेत से लदी हाइवा ने उन्हें रौंद दिया।
इस हादसे ने न सिर्फ दो परिवारों को हमेशा के लिए शोक में डूबा दिया, बल्कि पूरे गांव को आक्रोशित कर दिया। गुस्से से भरे ग्रामीणों ने घटना के विरोध में चक्काजाम कर दिया। कुकरेल मंडल अध्यक्ष वामन साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सलोनी से मोहदी मार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। हालांकि, हादसे को अंजाम देने वाला हाइवा चालक मौके से फरार हो गया, और उसकी तलाश जारी है।
दोनों मृतक छात्र, जो क्रमशः कक्षा छठवीं और सातवीं के विद्यार्थी थे, अब अपने घरों में कभी लौटकर नहीं आएंगे।