राजस्थान: जोधपुर से हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति से एचआईवी संक्रमित होने की गंभीर सच्चाई छुपाए रखी। मामला तब शुरू हुआ जब जुलाई में युवक की शादी हुई और कुछ समय बाद पत्नी ने संबंधों के दौरान कंडोम के इस्तेमाल पर विशेष जोर दिया। इससे पति को शक हुआ और उसने पत्नी के अतीत की छानबीन शुरू कर दी।
जांच के दौरान युवक को यह चौंकाने वाली जानकारी मिली कि उसकी पत्नी को शादी से पहले ही एचआईवी था। यह जानकारी पत्नी के पुराने मंगेतर से भी मिली, जिसने बताया कि उनका रिश्ता इसी कारण टूटा था।
जब पति ने अपनी पत्नी का ब्लड टेस्ट करवाया, तो एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनातनी बढ़ गई। पत्नी के परिवार ने इस जांच पर नाराज़गी जताई, जबकि पत्नी की बहन ने इसे गलत ठहराया।
महिला फिलहाल अपने मायके चली गई है। उसकी एचआईवी से संक्रमित होने की कहानी बेहद दुखद है, जो अवैध संबंधों के कारण फरवरी 2023 में शुरू हुई थी। उसके पूर्व प्रेमी ने बताया कि वह अजमेर और झालावाड़ में इलाज करवा रही थी। युवक ने मामले की पुष्टि के लिए झालावाड़ अस्पताल में भी जांच करवाई, जहां से पत्नी के संक्रमित होने की बात सामने आई।