दंतेवाड़ा, गीदम नगर: दंतेवाड़ा जिले के गीदम नगर में 7 से 13 दिसंबर तक प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। दक्षिण बस्तर क्षेत्र में यह पहला मौका होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में कथा वाचन का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों से लगभग डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
कथा से सनातन प्रेमियों को मिलेगा लाभ
आयोजन समिति के प्रमुख विजय प्रसाद तिवारी के अनुसार, 6 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी। पंडाल में बैठने की सुविधा लगभग डेढ़ से दो लाख लोगों के लिए तैयार की गई है। तिवारी ने बताया कि समिति के 300 से अधिक सदस्य दिन-रात कथा के सफल आयोजन में लगे हुए हैं।
उन्होंने नगरवासियों और गीदम नगर के गणमान्य नागरिकों से सहयोग की अपील की है। तिवारी ने सभी सनातन परिवारों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पावन कथा में पधारकर अपने जीवन और परिवार में सुख और समृद्धि लाएं। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा दक्षिण बस्तर वासियों के लिए वरदान साबित होगी और माँ दंतेश्वरी की पावन भूमि पर इसे सुनने का अवसर सनातन प्रेमियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।
यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था
कार्यक्रम को सुचारू और व्यवस्थित रखने के लिए दंतेवाड़ा यातायात विभाग ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए स्थल के आसपास पाँच प्रमुख पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है:
पार्किंग-01: वीआईपी आगंतुकों के लिए निर्धारित
पार्किंग-02: बीजापुर रोड पर, स्थल से लगभग 500 मीटर दूर
पार्किंग-03: जगदलपुर-दंतेवाड़ा रोड पर, स्थल से केवल 200 मीटर दूर
पार्किंग-04 और 05: बारसूर रोड पर, स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी
यातायात विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल निर्धारित पार्किंग का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम में सहयोग दें। इससे कथा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न होगा।
