पटना, बिहार: कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे आयान खान ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना MLC आवास पर हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिहार के DGP विनय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
आयान खान, जो कि 12वीं कक्षा के छात्र थे, की उम्र केवल 17 वर्ष थी। उनका असामयिक निधन कांग्रेस पार्टी के लिए एक भारी आघात है। शकील अहमद और उनका परिवार इस दुखद घटना से गहरे शोक में डूबा हुआ है।
यह भी उल्लेखनीय है कि आयान खान ने हाल ही में 18 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जब राहुल गांधी पटना दौरे पर थे। उस समय शकील अहमद ने अपने बेटे आयान को मंच पर लाकर राहुल गांधी से मिलवाया था, और आयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी भेंट की थी, जिसकी राहुल गांधी ने सराहना की थी।