प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ कानूनी विवाद में फंस गया है। शो के एक एपिसोड में अरुणाचल प्रदेश की प्रतियोगी जेसी नबाम ने अपने राज्य और वहां के खाने पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
कुत्ते के मीट पर की थी टिप्पणी
‘मेंबर ओनली’ एपिसोड में समय रैना ने जेसी से पूछा था कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मीट खाया है। इस पर जेसी ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मीट खाते हैं, लेकिन मैंने इसका स्वाद नहीं चखा है। मुझे पता है क्योंकि मेरे दोस्त खाते हैं और कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं।”
शिकायत का कारण
जेसी की इस टिप्पणी के बाद अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के निवासी अरमान राम वेली बखा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही FIR की कॉपी के मुताबिक, यह मामला 31 जनवरी को दर्ज हुआ था।