रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया ।
भगवान विश्वकर्मा – ब्रह्मांड के महान वास्तुकार
ऋग्वेद में भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मांड का वास्तुकार और इंजीनियर बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार, कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था और उन्हें ब्रह्मा जी का पुत्र माना जाता है।
विश्वकर्मा जयंती की महत्ता
विश्वकर्मा जयंती पर मान्यता है कि भगवान की पूजा करने से रोज़गार, कारोबार और नौकरी में उन्नति होती है। इस दिन लोग अपने कारखाने, मशीनें, वाहन, औजार और दुकानों की पूजा करते हैं।
पूजा की विधि
मशीन, वाहन, दुकान व औजारों को अच्छी तरह साफ करें।
कलावा बांधकर भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करें।
फूल, माला, फल, धूप और अक्षत चढ़ाएं।
घी के दीपक से आरती करें।
