छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव नजदीक हैं, और बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरबा और रायगढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। इस दौरान, सीएम ने रायगढ़ में बीजेपी महापौर प्रत्याशी की दुकान पर चाय बनाई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
सीएम ने प्रत्याशी की दुकान पर बनाई चाय
सीएम विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ में रोड शो किया, जो सतिगुड़ी चौक से शुरू होकर सुभाष चौक, गोपी टॉकीज चौक होते हुए शहीद चौक तक पहुंचा। इसके बाद, सीएम ने मिनीमाता चौक स्थित बीजेपी महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पर जाकर चाय बनाई और लोगों को भी पिलाई। इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अरुण दिवान और जीवर्धन चौहान भी मौजूद रहे।
ओपी चौधरी ने भी पहले बनाई थी चाय
सीएम साय के आने से पहले, रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पर जाकर चाय बनाई थी और लोगों को पिलाई थी।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे बीजेपी के इस अनौपचारिक प्रचार को लोगों ने खूब सराहा।